Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 06 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के मटियारी पंचायत में बुधवार को जन सुराज पार्टी की ओर से सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने वार्ड संख्या 03 के शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस वर्षों से क्षेत्र के स्थानीय विधायक व मंत्री की उपेक्षा के कारण मटियारी पंचायत विकास की मुख्यधारा से वंचित रह गया है। शहर से सटा होने के बावजूद पंचायत में नाले की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश के दिनों में आवागमन में काफी कठिनाई होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की कोई सुध नहीं ली जाती है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जन सुराज पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सुरेशजी ने ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों और विज़न से अवगत कराया। उन्होंने प्रशांत किशोर के विचारों को साझा करते हुए बताया कि कैसे जन सुराज बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने की दिशा में काम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर