हर घर तिरंगा को लेकर जिला भाजपा कमिटी ने की बैठक
अररिया फोटो:भरगामा में भाजपा की बैठक


अररिया 06 अगस्त(हि.स.)। जिले के भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में जिला भाजपा कमिटी की ओर से आगामी स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा यात्रा व स्वतंत्रता सेनानी सहित शहीद हुए सैनिकों के परिवार को सम्मान देने हेतु बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की। वहीं मंच संचालन आकाश राज ने किया। बैठक को सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था।इस आजादी में हमारे कितने महापुरुष सहित वीर सैनिक शहीद हुए थे,उन शहीदों का बलिदान हम समस्त देश वासी एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में 15 अगस्त को मनाते हैं। वीर शपूतों को नमन करते हुए हुए हर घर तिरंगा अभियान चलाकर सभी देश वासियों को जागृत करते हैं।

जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त को लेकर पुरे जिले में सभी भाजपा कार्यकर्त्ता 10 अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा और 13 से 15 हर घर तिरंगा तिरंगा फहराएंगे। साथ हीं देशहित युद्ध में शहीद हुए जवान के परिवारों को सम्मान देने का कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश आजाद होने से पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका का दंश भी भारत को झेलना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर