Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 06 अगस्त (हि.स.)। बाल विकास परियोजना मंडी सदर के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए निर्धारित साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है। पूर्व में ये साक्षात्कार 8 अगस्त को होने थे, लेकिन खराब मौसम और मार्गों के बाधित होने के कारण अब यह 4 सितंबर, 2025 को प्रातः 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेंद्र सैणी ने जानकारी दी कि यह साक्षात्कार उनके कार्यालय परिसर में लिए जाएंगे। यह पद आंगनवाड़ी केंद्र बिनोल, धार, पंजेठी, मंगवाई-दो, रूहज, गदयाहण, पुरानी मंडी-एक, मन्याणा-एक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोअर सुहढ़ा-तीन, लोअर सम्मखेतर-एक, भलाणा, थट्टा, तरयाम्बला तथा भ्यूली-दो में भरे जाने हैं। यह केंद्र पर्यवेक्षक वृत्त शिवावदार, सदर, तल्याहड़, टारना, कटिंडी, कटौला और पंडोह के अंतर्गत आते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा