Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। मढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, विधायक सुरिंदर कुमार ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री टोकन साहू से दिल्ली में मुलाकात की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मरह क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और समग्र विकास को गति देना रहा। बैठक में सड़क, जल आपूर्ति, शहरी सुविधाएं, और परिवहन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिन्हें मढ़ में लागू कर स्थानीय नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाया जा सके। इसके साथ ही, आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और पर्यावरणीय संतुलन जैसे विषयों को भी प्राथमिकता दी गई।
केंद्रीय मंत्री टोकन साहू ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मंत्रालय की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्रीय प्रगति को नई दिशा मिलेगी और केंद्र सरकार की विकासोन्मुख योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी। विधायक सुरिंदर कुमार ने मंत्री के सहयोग का स्वागत करते हुए कहा कि इस समर्थन से मरह क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, बेहतर कनेक्टिविटी, नए रोज़गार के अवसर, और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार संभव होगा।
यह बैठक मढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है। केंद्र और राज्य के सहयोग से मरह के नागरिक अब तेज़ प्रगति और बेहतर भविष्य की ओर आशान्वित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा