रिज़नल एथलेटिक मीट में पांच किमी पैदल रेस में अमृत प्रथम
रिज़नल एथलेटिक मीट में छलांग लगाती प्रतिभागी


रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। खेलगांव में चल रहे छठे सीआईएससीई रिज़नल एथलेटिक मीट के दूसरे दिन बुधवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पूरी ज़ोर आजमाइश करते हुए जीत हासिल की। जहां एक तरफ डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप और हर्डल रेस में ऊंची छलांग लगाई।

वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता में कीर्तिमान स्थापित किए। पांच किलोमीटर पैदल रेस अंडर- 17 ब्यॉज में अमृत राज तिवारी ने 32:16.6 सेकंड में और अंडर- 19 ब्यॉज़ में अश्रित कच्छप ने 200 मीटर रेस को मात्र 22.2 सेकंड में पूरी कर कीर्तिमान स्थापित किया। ब्यॉज़ (अंडर -14) 80 मीटर हर्डल्स में रांची ज़ोन के अंकुर उरांव ने केवल 12.3 सेकंड में सभी बाधाओं को पार कर सबको हैरत में डाल दिया।

अंडर 19 गर्ल्स 100 मीटर हर्डल्स में रांची ज़ोन की अराधना पूर्ति ने 18.8 सेकंड में जीत हासिल की।

सभी विजेताओं को सेंट एंथोनी स्कूल डोरंडा के प्राचार्य सीए फ्रांसिस, सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के प्राचार्य फादर फूलदेव और बिशप स्कूल, बहूबाजार के प्राचार्य आईए जैकब ने पुरस्कृत किया।

खेलगांव में चल रहे इस एथलेटिक मीट का समापन सात अगस्त को होगा। इसमें रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर,भागलपुर और पटना ज़ोन ( बिहार - झारखंड रिज़न) के लगभग 900 सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा की प्राचार्या जे एडविन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak