नौजवान सभा ने जॉब ट्रेनी व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
एडीसी मंडी को ज्ञापन देते हुए नौजवान सभा के पदाधिकारी।


मंडी, 06 अगस्त (हि.स.)। जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी मंडी ने अतिरिक्त उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें मांग की गई कि पिछले महीने हिमाचल सरकार ने जॉब ट्रेनी पॉलिसी लाई है। भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई इसका कड़ा विरोध करती हैं।

नौजवान सभा का मानना है कि प्रदेश की सरकार स्थाई रोजगार के नाम पर सत्ता पर आई थी। मगर यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है कभी वन मित्र, कभी पशु मित्र और अब जॉब ट्रेनिंग जैसे नए-नए प्रमाण जारी कर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। यदि प्रदेश सरकार समय रहते इन जन विरोधी फैसलों को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में नौजवान सभा आम जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन चलाएगी।

नौजवान सभा ने देश सरकार से आग्रह किया है कि जॉब ट्रेनी पॉलिसी वापस ली जाए। इसकी जगह स्थाई भर्तियां बहाल की जाए जिससे युवाओं को सम्मान व सुरक्षा प्रदान की जा सके। सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाए व पक्की नौकरी दी जाए। नौजवान सभा ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आने वाले समय में प्रदेश का नौजवान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, राजेश शर्मा, जयदेव, पविंदर कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार और अंकुरदीप ने हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा