दिल्ली विधानसभा में 24 और 25 को होगा अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन
मौरिस नगर में सोशल सेंटर स्कूल के नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को बताया कि दिल्ली विधानसभा में 24 व 25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देश भर की विधानसभाओं, विधान परिषदों के करीब 60 अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल होंगे। इन सभी आमंत्रित गणमान्यों को ‘राज्य अतिथि’ घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि इन सभी विशेष अतिथियों के सम्मान के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा सचिवालय को इन 'राज्य अतिथियों' के दिल्ली आगमन से लेकर उनके दिल्ली से प्रस्थान तक, उनके मान-सम्मान के अनुरूप सभी प्रोटोकॉल सुविधाएं और शिष्टाचार प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा सचिवालय ‘राज्य अतिथियों’ के स्वागत, आवास, परिवहन आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आने वाले अध्यक्ष/उपाध्यक्ष हमारे विशेष अतिथि हैं, इसलिए दिल्ली की ओर से उन्हें भरपूर सम्मान दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव