एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ, 31 अगस्त अंतिम तिथि
एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ, 31 अगस्त अंतिम तिथि


भोपाल, 6 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थित परिसर में कंप्यूटर, मीडिया और योग विषयों के सांध्यकालीन पी.जी. डिप्लोमा में प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं। अपने कौशल को बढ़ाने और अतिरिक्त योग्यता प्राप्त करने के लिए किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (पीजी) कर रहे विद्यार्थी इन अंशकालीन-सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है।

विश्वविद्यालय के प्रवेश (निदेशक) शलभ श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एम.पी.नगर स्थित परिसर में योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन (योग), सोशल मीडिया मैनेजमेंट, फिल्म जर्नलिज्म, मोबाइल जर्नलिज्म, ग्रामीण पत्रकारिता, वीडियो प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ड्रामा एंड एक्टिंग एवं सायबर सिक्योरिटी में पी.जी. डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।

किसी भी विषय में स्नातक उपाधि प्राप्त विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। सायबर सिक्योरिटी में पीजी डिप्लोमा हेतु कम्प्यूटर विषय के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर या कम्प्यूटर डिप्लोमा (डीसीए/पीजीडीसीए/ओ-लेवल आदि) के साथ किसी भी विषय में स्नातक उपाधि प्राप्त होना चाहिए। प्रवेश हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। विद्यार्थी वेबसाईट https://mcrpv.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सभी सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा