बलरामपुर : त्याेहार सीजन में मिलावट पर प्रशासन शख्त, दूकानदारों को साफ-सफाई और शुद्धता बनाए रखने दिए निर्देश
त्यौहार सीजन में मिलावट पर प्रशासन शख्त


त्यौहार सीजन में मिलावट पर प्रशासन शख्त


बलरामपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आगामी त्योहार सीजन को देखते हुए आज बुधवार काे जिले में संचालित विभिन्न होटलों में औचक निरीक्षण कर उपलब्ध खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि, जिले के सभी विकासखण्डों में खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा स्कूल के आस-पास संचालित ठेलों, दुकानों व होटलों में खाने व मिलावटी समान की जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिले के सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई व मिलावटी समान न बेचने हेतु अपील किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि, खाद्य विभाग द्वारा शंकरगढ़ स्कूल से समीप स्थानीय बाजार में लगने वाले होेटलों से विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया व रिर्पाेट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वाड्रफनगर विकासखण्ड के बंलगी में खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा बंलगी के विभिन्न होटलों में मिलावटी मिठाई तथा साफ-सफाई के लिए शिकायत प्राप्त हुआ था। उक्त शिकायत पर जांज हेतु बलंगी के होटलों में जांच किया गया जिसमें बालेश्वर केक एवं बेकरी शॉप से छेना मिठाई का नमूना लिया गया एवं बलंगी की ही राधा मिष्ठान भण्डार में लड्डू का नमूना लिया गया। उक्त मिष्ठान के रसोई कक्ष में गंदगी पाया गया जिसपर कार्यवाही की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा नितिश कुमार मिश्रा व नमूना सहायक रविकांत गुप्ता एवं टीम उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय