विद्यावाचस्पति की उपाधि से नवाजे गए आचार्य कृष्णानंद नौटियाल
विद्यावाचस्पति की उपाधि से नवाजे गए आचार्य कृष्णानंद नौटियाल


रुद्रप्रयाग, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले मेला, महोत्सव और पांडव लीला में स्वरचित महाभारतकालीन चक्रव्यूह, कमलव्यूह, मकरव्यूह, विंदूव्यूह, गैंडा-कौथिग और लुप्तप्राय हो रहे महानाटकों के मंचन के लिए मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप केदारघाटी के संस्थापक आचार्य कृष्णानंद नौटियाल को पं. दीनदयला उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ ने विद्यावाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया है।

पश्चिम दिल्ली में हुये समारोह में नौटियाल सहित देश-विदेश के 50 से अधिक शोधकर्ताओं को उपाधि से नवाजा गया। आचार्य नौटियाल की इस उपलब्धि पर केदारनाथ विस की विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमरदेई शाह, पूर्व विधायक मनोज रावत, निवर्तमान प्रमुख श्वेता पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वेश्वरी देवी ने उन्हें बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति