अभिषेक बनर्जी का जलपाईगुड़ी में सभी सात विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य, संगठनात्मक बदलाव के संकेत
अभिषेक बनर्जी


कोलकाता, 06 अगस्त (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिला नेतृत्व के साथ बैठक में आगामी चुनावों के लिए बड़ा लक्ष्य तय किया है। बुधवार को हुई इस जिला स्तरीय बैठक में उन्होंने साफ कहा कि जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना पार्टी का लक्ष्य है।

पिछले लोकसभा चुनाव में जलपाईगुड़ी सीट तृणमूल कांग्रेस के हाथ से निकल गई थी। भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर जयंत कुमार राय ने तृणमूल के निर्मल चंद्र राय को हराकर यह सीट जीती थी। निर्वाचन परिणामों के अनुसार, राजगंज, डाबग्राम और मालबाजार को छोड़कर बाकी विधानसभा क्षेत्रों में तृणमूल पीछे रही थी। इन इलाकों में भाजपा का संगठन काफी मजबूत माना जाता है।

नगरपालिका वार्डों के नतीजों पर नजर डालें तो स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है। जलपाईगुड़ी नगरपालिका के 25 वार्डों में से 24 पर भाजपा आगे रही थी और तृणमूल सिर्फ एक वार्ड में लीड हासिल कर सकी थी। मयनागुड़ी नगरपालिका के 17 वार्डों में 16 वार्डों पर भाजपा ने बढ़त बनाई, वहीं तृणमूल केवल एक वार्ड में आगे रही। धूपगुड़ी नगरपालिका के सभी 16 वार्डों और मालबाजार नगरपालिका के सभी 15 वार्डों पर भाजपा का कब्जा रहा था।

विधानसभा स्तर पर भी पिछला प्रदर्शन कमजोर रहा था। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में सात में से केवल राजगंज, जलपाईगुड़ी और मालबाजार सीटें ही तृणमूल के पास थीं, जबकि बाकी चार पर भाजपा का कब्जा था। बाद में हुए उपचुनाव में धूपगुड़ी विधानसभा सीट तृणमूल के खाते में आई।

अभिषेक बनर्जी ने बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों के बदलाव को लेकर भी जिला नेतृत्व से सुझाव मांगे। तैयार सूची को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास भेजा जाएगा और अंतिम फैसला वही लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर