स्कूल बचाओ आंदोलन को लेकर आम आदमी पार्टी ने की पदयात्रा
पदयात्रा में शामिल आप कार्यकर्ता


भागलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सरकारी स्कूलों की बदहाली को लेकर बुधवार को भागलपुर में आम आदमी पार्टी के बैनर तले 'स्कूल बचाओ आंदोलन' के तहत एक पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और दिल्ली सरकार के स्कूल मॉडल को बिहार में लागू करने की मांग करना था। इस पदयात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के नेता और भागलपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. सत्येंद्र कुमार ने किया। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग सड़कों पर उतरे। लोग हाथों में तख्तियां और बैनर लिए बिहार मांगे केजरीवाल मॉडल', 'स्कूल बचाओ - भविष्य बचाओ' जैसे नारे लगा रहे थे।

पदयात्रा में शामिल प्रदेश संयुक्त सचिव सैफुल इस्लाम ने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सरकारी स्कूलों में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही आधारभूत सुविधाएं। अगर दिल्ली की तर्ज पर यहां भी केजरीवाल सरकार की नीतियां लागू की जाएं, तो शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब बिहार में भी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है। जनता अब पारंपरिक दलों से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है। 'स्कूल बचाओ आंदोलन' के जरिए हम हर जिले में शिक्षा का मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान शिक्षा को राजनीति से ऊपर रखने की अपील की गई। जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय तक पहुंचा, जहां एक मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर