अभाविप का सदस्यता अभियान शुरू ,पोस्टर जारी
पोस्टर जारी करते हुए विद्यार्थी परिषद के सदस्य


पूर्णिया, 6 अगस्त (हि.स.)

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का सदस्यता अभियान एक अगस्त को शुरू हो गया है। यह 31 अगस्त तक चलेगा। बुधवार को स्थानीय कार्यालय माधव निकेतन पानी टंकी चौक पर अभाविप, कटिहार द्वारा सदस्यता अभियान का पोस्टर जारी किया गया।

इस मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा इस बार 2025 में कटिहार पश्चिम को दस हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत छात्र, छात्रा एवं शिक्षक को सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सदस्यता प्रमुख रवि कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने कहा कि अभाविप 77 वर्षों से छात्रों के समग्र विकास एवं राष्ट्र निर्माण के लिए सक्रिय है। आज यह न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। यह संगठन ज्ञान, शील एवं एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर राष्ट्रसेवा के लिए कार्य करता है।

उन्होंने कहा कि अभाविप छात्रों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देता है. अभाविप द्वारा छात्रों में छुपी हुई विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधियां आयोजित होती है। यह संगठन 365 दिन महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक समस्याओं को उठा कर उसे समाधान तक ले जाने का काम करती है। इसका सदस्य बनना गौरव की बात है।

इस मौके पर जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने कहा कि शिक्षक सदस्यता इस बार शिक्षक सदस्य का लक्ष्य 100 है। विद्यार्थी परिषद में शिक्षक हमेशा अभिभावक के रूप होते है। जो कि हमें मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं।

जिला सदस्यता प्रमुख रवि कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम जिला इस बार 10,000 छात्र-छात्राओं को कटिहार के विभिन्न महाविद्यालयों एवं प्लस टू स्कूलों में सदस्यता के माध्यम से जोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस वर्ष कटिहार में सदस्यता अभियान के बाद छात्र-छात्राओं के समस्याओं को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न माध्यमों पर उठाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल समस्या उठाना ही नहीं अपितु समाधान देना भी जानती है। इस कारण हम समस्या के साथ-साथ समाधान दोनों देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब जब हम पर जिस प्रकार की भी जिम्मेदारी आई है हमने उसका सफलतापूर्वक निर्वहन किया है चाहे वह सामाजिक जिम्मेदारी हो, आपदा के समय की जिम्मेदारी हो, हर जिम्मेदारियों का हमने सफलतापूर्वक निर्वहन करने का काम किया है।

इस मौके पर नगर सह मंत्री विशाल सिंह, कृष कुमार, कारण कुमार, अमन कुमार, प्रणव यादव, ध्रुव झा, विशाल झा, जय कुमार, आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह