Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 06 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बुधवार काे हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। एक प्रेमी ने प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए फेसबुक पर सुसाइड करने का वीडियाे अपलाेड कर दिया। मेटा अलर्ट से हरकत में आई पुलिस जब युवक के पास पहुंची ताे पाया कि वह कमरे में साे रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मेटा (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) की ओर से सूचना मिली कि बारादरी थाना क्षेत्र स्थित कालीबाड़ी फाल्तुनगंज माेहल्ले से एक युवक आत्महत्या करने जा रहा है। तत्काल सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक का लोकेशन ट्रैसकर हरिशंकर उर्फ नन्हा के घर पहुंची तो युवक की पहचान ध्रुव राजपूत के रूप में हुई। दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। परिजन भी घबरा गए। पुलिस ने युवक की फेसबुक प्रोफाइल चेक की तो उस पर ‘गुड बॉय जिंदगी’ कैप्शन के साथ लाइव फांसी का वीडियो मिला। काफी देर की मशक्कत के बाद जैसे ही दरवाजा खोला गया ताे देखा कि ध्रुव बिस्तर पर चैन की नींद सो रहा था। पंखे से एक कपड़े का फंदा जरूर लटक रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में ध्रुव से पता चला कि वह एक लड़की से प्यार करता है। कुछ दिन पहले दोनों में अनबन हो गई, जिससे वह आहत था। प्रेमिका को डराने और भावनात्मक दबाव बनाने के लिए उसने फांसी लगाने का झूठा ड्रामा किया और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर मोबाइल बंद कर सो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं इस हरकत के पीछे कोई गहरी साजिश या सोशल मीडिया के दुरुपयोग की योजना तो नहीं थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार