बरेली में 1932 युवाओं को मिला रोजगार
बरेली कॉलेज परिसर में लगा रोजगार मेला


बरेली कॉलेज परिसर में लगा रोजगार मेला


बरेली कॉलेज परिसर में लगा रोजगार मेला


- 60 से ज्यादा नामी कंपनियों ने लिया हिस्सा, सीएम देंगे दो अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

बरेली, 06 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन पर बुधवार को बरेली कॉलेज परिसर में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की देखरेख और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व बरेली कॉलेज के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। देशभर की 60 से अधिक नामी कंपनियों ने इसमें भाग लिया।

जिला सेवायाेजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 5452 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 1932 युवाओं का मौके पर चयन हुआ। इनमें से दो भाग्यशाली अभ्यर्थियों को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की योजना है।

राेजगार मेले में रिलायंस पावर, पेटीएम, टाटा मोटर्स, मारुति इंडिया प्रा. लि., ऐक्सिस बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, जस्ट डायल, फिलिपकार्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमआरएफ टायर्स समेत कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे। वहीं, बरेली मंडल से गंगाशील हॉस्पिटल, एसआरएमएस, होटल रेडिसन, बाडीलाल, बीएस एग्रो इंडस्ट्रीज और ओरिएंटल एरोमैटिक्स लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठानों ने भी प्रतिभाग किया।

रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, आईटीआई और कौशल विकास मिशन के केंद्रों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सोशल मीडिया से लेकर शहर के प्रमुख स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में बैनर-पोस्टर के जरिए युवाओं को जानकारी दी गई। मेले में कुल 10 पंजीकरण काउंटर और 2 हेल्प डेस्क लगाए गए। कंपनियों की रिक्तियों की जानकारी बैनरों के जरिए प्रदर्शित की गई, जिनमें पदनाम, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू कक्ष की जानकारी अंकित थी।

कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार