Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। अपनायत के शहर जोधपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने गुजरात की महिला जातरू का अंतिम संस्कार कर सद्भावना का संदेश दिया।
दरअसल सडक़ दुर्घटना में बाबा रामदेव दर्शनार्थ परिवार सहित जाने वाली गुजरात के राजकोट की महिला यात्री की मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ में पति व चार बच्चे थे। अंतिम संस्कार के लिए पति ने लोगों से सहयोग मांगा। इस पर एंबुलेंस चालक प्रताप नगर श्मशान रोड पर शव को सडक़ किनारे छोडक़र चला गया। क्षेत्रवासियों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री तरुण सोतवाल, सहमंत्री प्रकाश कुमावत मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे। जांच व कागजी कार्रवाई करवाकर रात को अंतिम संस्कार की तैयारी की लेकिन किसी समाज के श्मशान ने दाह संस्कार के लिए सहमति नहीं जताई। ऐसे में कुम्हार समाज श्मशान प्रबंधक आगे आए और सामाजिक समरसता का निर्माण के उद्देश्य को साकार करते हुए सर्व समाज के लिए एक कुआं एक शमशान की भावना मन में लिए न सिर्फ दाह की सहमति दी बल्कि लकड़ी व अन्य प्रबंध भी करते हुए पूर्ण विधि विधान से अंतिम संस्कार कर बुधवार सुबह अस्थि सुपुर्द की।
विश्व हिंदू परिषद के पंडित जीवराज श्रीमाली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रात करीब साढ़े 12 बजे संस्कार सम्पन्न कराते हुए कहा कि इस अंतिम सत्य में मोक्ष प्राप्ति के लिए सभी को एक भाव रखते हुए सहयोग करने की जरूरत है। इस दौरान विहिप बजरंग दल के बाबूलाल प्रजापत, शुभम् डाबी, संजय देवड़ा, अमृतलाल सोनी, प्रिंस परमार, गणेश कुमावत, छगन प्रजापत, मोहित सोलंकी, अजय सियोटा, लक्की प्रजापत आदि कार्यकर्ता ने सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश