भोपाल : कर्ज से तंग युवक ने सल्फॉस खाकर की दी जान, पिता ने तीन लोगों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
मृतक प्रदीप अहिरवार


भोपाल, 6 अगस्‍त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक ने सल्फॉस खाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता ने तीन लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटे ने उनसे 5000 रुपये कर्ज लिया था। तीनों आरोपी अब ब्याज सहित 35 हजार रुपये लौटाने का दबाव बना रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी के तंग आकर बेटे ने ये कदम उठाया है। फि‍लहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप अहिरवार (30) पुत्र हरनाम सिंह अहिरवार बालमपुर गांव का रहने वाला था। वह ईंट भट्‌टे पर काम करता था और लोडिंग वाहन चलाता था। मंगलवार शाम को वह सल्फॉस खाकर घर लौटा। उल्टियां करता देखकर जब उसे पूछा तो बताया कि उसने सल्फॉस की तीन गालियां खाई है। तुरंत उसे हमीदिया अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान आज बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता हरनाम का कहना है कि शैतान सिंह बंजारा और प्रकाश सिंह बंजारा गांव में रहते हैं। बेटे ने उनसे ही पैसे उधार लिये थे। जिसे वह लौटा नहीं सका तो आरोपितों ने उसे ब्याज सहित 35 हजार रुपए लौटाने को कहा और मारने की धमकी दी। जिसके बाद बेटा घबरा गया और घर आना छोड़ दिया। इसी डर से उसने जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है, जिससे आत्‍महत्‍या के सही कारणों का पता लग सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत