दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल
घटनास्थल की फोटो


अमेठी कोतवाली की फोटो


अमेठी, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चे उसी के नीचे दब गए । आनन-फानन में दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने मलवे से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कवा गांव में मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे जब सभी सो रहे थे तभी बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिर पड़ी। जिसके मलवे के नीचे युग कुमार वर्मा (4) और सुमित वर्मा (10) दब गए। घर में हाहाकार मच गया, ग्रामीणों ने तत्काल मलबे को हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों बच्चों को मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज रेफर कर दिया। जहां पर युग कुमार वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सुमित वर्मा का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से वर्मा परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

अमेठी कोतवाली के इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमेठी तहसील की राजस्व टीम भी बुधवार को गांव पहुंची और अपनी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को प्रेषित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी