बुजुर्ग को छेड़छाड़ पड़ा महंगा,महिला ने टांगी से काटकर की हत्या
गिरफ्तार महिला


पलामू, 6 अगस्त (हि.स.)। 65 साल के बुजुर्ग को एक महिला से छेड़छाड़ करना काफी महंगा पड़ गया। लगातार छेड़छाड़ से परेशान महिला ने बुजुर्ग की टांगी से मारकर हत्या कर दी। मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार करते हुए हत्या में इस्तेमाल टांगी को बरामद कर लिया। बुधवार को महिला को न्यायिक हिरासात में भेज दिया गया।

उल्लेखानीय है कि पांच अगस्त को पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लोटो भुरकुड़ियाटांड़ गांव में वृक्ष भुइयां की तंगी से मारकर हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस संबंध में बिरजू भुइयां के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया। हत्या में इस्तेमाल टांगी को जब्त किया गया।

पूछताछ के क्रम में आरोपित महिला ने स्वीकार किया कि वह लकड़ी लाने जंगल गई थी। जहां वृक्ष भुइयां ने उसके साथ छेड़छाड़ की। यह हरकत वृक्ष भुइयां पूर्व में भी कई बार की थी। मना करने के बावजूद वह नहीं मानता था। आक्रोश में आकर महिला ने टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार