सोनीपत: 19 खेल कोचिंग डिप्लोमा के लिए 550 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी
सोनीपत:खेल खेल विश्वविद्यालय में खेल का प्रदर्शन करते हुए अभ्यर्थी


सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा

की खेल परंपरा को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से खेल विश्वविद्यालय राई, सोनीपत द्वारा

पी.जी. डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश हेतु बुधवार को कौशल दक्षता

परीक्षा और लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल राज्य स्तर बल्कि

राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल प्रतिभाओं के चयन की निष्पक्ष प्रक्रिया को दर्शाया।

इस वर्ष

विश्वविद्यालय को विभिन्न खेलों के कोचिंग डिप्लोमा हेतु कुल 550 आवेदन प्राप्त हुए।

मूल्यांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए 19 खेलों में कौशल परीक्षण आयोजित किए गए।

परीक्षा का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे हुआ जबकि दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक लिखित परीक्षा हुई।

कुलपति

अशोक कुमार (सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक) स्वयं मैदानों में पहुंचे और परीक्षण की

निष्पक्षता सुनिश्चित की। उनके साथ डीन योगेश चंदर और खेल निदेशक ललिता शर्मा ने सभी

गतिविधियों की निगरानी की। हैंडबॉल,

फेंसिंग और नेटबॉल जैसे तकनीकी खेलों के लिए विशेष रूप से बाहरी विशेषज्ञों की मदद

ली गई, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की

भागीदारी ने परीक्षा की व्यापकता को सिद्ध किया। अगला

चरण गुरुवार को आयोजित होगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 8:00 बजे बास्केटबॉल कोर्ट

पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को प्रताप स्टेडियम

में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु ले जाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना