Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की थाना कौशाम्बी पुलिस ने बुधवार को फर्जी
दस्तावेज तैयार कर बैंक लोन दिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बजाज फाइनेंस लिमिटेड की शिकायत पर पकड़े गए हैं। यह गिरोह अभी तक फर्जी तरीके से 20 करोड़ रुपये का लोन करा चुका है। आरोपितों के कब्जे से कूटरचित दस्तावेज, 03 लेपटॉप मय चार्जर, 08 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, मोहर, पैन ड्राइव, सिम कार्ड, 5 लाख 10 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त 01 गाड़ी बरामद हुई है। आरोपित लोगों की सिविल को ठीक कराकर फर्जी तरीक़े से लोन ले लेते थे।
डीसीपी निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि बजाज फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारी रिंगकेश कुमार की शिकायत पर थाना कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें 11 लोगों के नाम प्रकाश में आये थे, जिसमें बजाज फाईनेन्स लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी से एक करोड़ 50 हजार 11306 रुपये का लोन कराने तथा लोन की किस्त जमा न करने की बात सामने आई। थाना कौशाम्बी पुलिस ने चेकिंग के दौरान यशोदा हास्पिटल के सामने सर्विस रोड से गौरव दुआ निवासी नेहरु ग्राऊन्ड फरीदाबाद व देवेश बसौया गढी ईस्ट आफँ कैलाश लाजपत नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों से पूछताछ में करने पर पता चला कि ये आपस में मिलकर सीधे-साधे व अनपढ़ लोगों को लोन का झांसा देकर उनको अलग-अलग कम्पनियों में अच्छे पद पर नियुक्त दिखाते थे। उनका सिविल बैंक में अच्छा कराकर अलग-अलग बैंकों से उनके नाम पर लोन करा लेते थे तथा बैंक द्वारा मिलने वाले लोन के पैसों से उन लोगों को अच्छी सैलेरी देते थे और बाकि पैसा खुद हड़प लेते थे । जिससे उन लोगों को अभियुक्तों पर कभी शक न हो इसलिये फर्जी आईकार्ड बना देते थे और अपने पास नकली मोहर रखते थे। कूटरचित दस्तावेज बनाकर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करते थे ।
पुलिस ने अभियुक्ताें काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली