प्रशासन सेवा निवृत ठाणे डीएम के 17 प्रस्ताव जाहिर करे- आदिवासी क्रांति सेना
17 proposal of retired DM should be revealed


मुंबई , 6अगस्त ( हि.स. ) । पिछले हफ़्ते 31जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए ज़िला कलेक्टर अशोक शिंगारे ने सिर्फ़ सात दिनों में लगभग 17 निजी परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी है। आदिवासी क्रांति सेना के अध्यक्ष अनिल भंगले ने नवनियुक्त ज़िला कलेक्टर श्रीकृष्णनाथ पंचाल से मांग की है कि ठाणे जिला प्रशासन आज इन 17 प्रस्तावों के मूल दस्तावेज़ सार्वजनिक करे।

आज अनिल भंगले ने जारी एक बयान में बताया है कि उन्होंने हाल ही में ठाणे जिले के नए जिलाधिकारी श्रीकृष्णनाथ पंचाल से मुलाक़ात की है। इस मुलाक़ात के बाद उन्होंने मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा से भी मुलाक़ात की और एक बयान सौंपा है।

आज भंगले द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जो ठाणे ज़िले में प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले ठाणे ज़िला कलेक्टर अशोक शिंगारे ने अपनी सेवानिवृत्ति के आख़िरी दिन निजी समूह से जुड़े कुल 17 प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी है। बताया जाता है कि इन प्रस्तावों में निर्माण योजना अनुमोदन, हस्तांतरण, सरकारी ज़मीन का उपयोग और अन्य बेहद अहम मुद्दे शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा