Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्यस्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना है। इसके लिए निजी क्षेत्र के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे आईटी, कम्प्यूटर, हॉस्पिटलिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, बैंकिंग, फाईनेंस एवं एकाउटिंग, इंश्योरेंस, सर्विस सेक्टर आदि के लगभग 10 हजार रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला में भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने आज बुधवार काे जानकारी दी है कि, रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए नियोजक एवं सभी प्रतिभागियों को रोजगार विभाग की वेबसाइट ई रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर जाकर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय