Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 6 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस ने घर में गौकशी कर मांस बेच रहै एक आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। दूसरी तरफ गौकशी में संलिप्त एक आदतन आरोपित पर गुंडा एक्ट में तामील कर उसे जिला बदलकर किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गौवंश के कटान के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम गढ में छापा मारा। जहां धन्नू पुत्र रशीद व उसके भाई ने मिलकर गौवध किया था तथा दोनो घर में गौमांस विक्रय कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से धन्नु पुत्र रसीद को गौमांस की कांट छाट करते हुये पकड़ा जबकि उसका भाई बाला पुत्र रशीद फरार हो गया। आरोपित के कब्जे से 10 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरणो की बरामदगी की गयी ।
रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों के विरूद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । फरार आरोपित बाला की तलाश की जा रही है।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ही गौकशी में संलिप्त एक आदतन आरोपित मोईन के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम में कार्यवाही कर उसको जिला बदर किये जाने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की थी। रिपोर्ट पर पैरवी के चलते न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मोईन को एक माह (30 दिवस) हेतु जिला बदर के आदेश पारित किये गये।
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज कमल मोहन भंडारी के अनुसार पुलिस ने आदेश के अनुपालन में आज मोईन पुत्र सलीम नि0 ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को ढोल नगाडो से मुनादी करते हुये एक माह (30 दिवस) के लिये जनपद की सीमा से बाहर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला