बलरामपुर : महिला काे बंधक बनाकर गर्म लोहे के चिमटे से जलाकर प्रताड़ित करने वाले आराेपित पति, सास और ससुर गिरफ्तार
आराेपित पति, सास और ससुर गिरफ्तार


बलरामपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा पुलिस ने महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले आरोपित पति, सास और ससूर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।बेरहम आराेपिताें ने करीब एक हफ्ते तक पीड़िता काे बंधक बनाकर गर्म चिमटे से चेहरे, हाथ और पीठ काे जलाकर प्रताड़ित करते थे। पूरा मामला त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम शारदापुर का है।

पुलिस के द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ऋतु तिवारी ग्राम शारदापुर निवासी बीते शुक्रवार को त्रिकुंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि, पति आकाश तिवारी, सास तारावती और ससुर हरिशंकर तिवारी के द्वारा बंधक बनाकर तीनाें ने मारपीट किया है। पीड़िता ने बताया कि, इनकी शादी वर्ष 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे भी है। शादी के बाद आए दिन पति, सास और ससुर के द्वारा दहेज प्रताड़ना कर मारपीट किया करते थे। इससे पूर्व रघुनाथनगर थाने में इनके खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई गई थी, लेकिन कार्रवाई होने पर पति के द्वारा बहला फुसलाकर केस को वापस ले लिया गया था।

घर में बंधक बनाकर करता था मारपीट

पीड़िता ऋतु ने अपने शिकायत में बताया कि, आरोपित पति, सास और ससुर के द्वारा 3 जुलाई को घर में बंधक बनाकर और हाथ पैर बांधकर गर्म चिमटे से चेहरा, हाथ और पीठ को जलाता था। इससे भी मन नहीं भरता तो पानी मे डूबा डुबाकर मारता। शरीर में कई जगह जलने के निशान भी है। पीड़िता ने किसी तरह जान बचाकर शुक्रवार काे त्रिकुंडा थाने में कंप्लेन की।

पीड़िता की शिकायत पर त्रिकुंडा पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिकुंडा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम को गठित कर रवाना किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपित पति आकाश तिवारी (30 वर्ष), ससुर हरिशंकर तिवारी (75 वर्ष) और सास ताराबती तिवारी (65 वर्ष) सभी ग्राम शारदापुर निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पुलिस की पूछताछ आरोपित ने जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया है।

इस कार्रवाई में थानाप्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र, उनि जवाहर तिर्की, सउनि गोपाल राम, प्र आर विजय टोप्पो, आरक्षक लखेश्वर बघेल, विनोद आयाम, बबलू बेक, नरेन्द्र कश्यप म आरक्षक समुद्री यादव का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय