Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर पुलिस ने नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए गुजरात की कुख्यात सिकलीगर गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश कार से सफर कर चोरी की योजना बनाते और फिर चोरी की बाइक से मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। मोबाइल बंद रखना और टोल प्लाजा से बचकर निकलना इनकी खास कार्यशैली थी।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने परंपरागत पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण और सूचना तंत्र के जरिए इन तक पहुंच बनाई। पकड़े गए आरोपितों ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में 30 से अधिक चोरी-नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। इनके कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपितों में डूंगरपुर के बासंडवाडा निवासी रोबिन सिंह (23), गुजरात के मूल निवासी व वर्तमान में सिरोही में रह रहा शेट्टी सिंह (32) तथा गुजरात के पालनपुर निवासी लाखन सिंह (32) शामिल हैं। शेट्टी के विरुद्ध नकबजनी का और लाखन के विरुद्ध चोरी-नकबजनी के पांच प्रकरण दर्ज हैं।
थानाधिकारी झाला ने बताया कि यह गैंग विभिन्न शहरों में कार से जाकर ताला-चाबी सुधारने के बहाने बस्तियों में घूमती थी। इस दौरान वे बंद मकानों की रेकी करते और फिर रात्रि में चेहरों को ढंककर वारदात को अंजाम देते। एक ही रात में कई मकानों को निशाना बनाना इनकी आदत थी।
पुलिस ने खुलासा किया कि 4 मार्च 2025 को आरएचबी कॉलोनी, सेक्टर 14 में सुशील भटनागर के मकान में हुई चोरी के बाद टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल टॉवर डेटा का विश्लेषण किया। वारदात का तरीका सिकलीगर गैंग से मेल खाता था, जिसके बाद गुजरात और राजस्थान में दबिश देकर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने उदयपुर की वारदात समेत पांच राज्यों की कई घटनाओं की पुष्टि की है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और वारदातों की जांच में जुटी है।
---
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता