फतेहाबाद: जेल से छूटते ही फिर की मोटरसाइकिल चोरी, गिरफ्तार
फतेहाबाद। चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार युवक।


फतेहाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया है। टीम ने एक आदतन शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया है। शनिवार को एवीटी प्रभारी उपनिरीक्षक बेदपाल ने बताया कि आरोपी कुछ ही दिन पहले जेल से रिहा हुआ था और रिहाई के तुरंत बाद ही उसने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

थाना शहर फतेहाबाद में 22 मार्च 2024 को एक शिकायत के आधार पर बाइक चाेरी का मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान रेशम सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी बीराबदी, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर फतेहाबाद में पहले से ही चार मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं। एवीटी स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। अन्य चोरी की वारदातों में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। .

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा