Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 19 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से दिल्ली में शुरू होने जा रहा है जिसमें देशभर के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश से जुड़े गंभीर मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। यह जानकारी शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के मंडी जिले के सिराज क्षेत्र सहित धर्मपुर और नाचन में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी जन और माल की क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हालात बेहद गंभीर हैं और इस विषय को संसद में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और स्थिति से भलीभांति अवगत हैं। ऐसे में आगामी सत्र में हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे।
सांसद ने कहा कि वह स्वयं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे और सभी भाजपा सांसद चाहे लोकसभा हों या राज्यसभा मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश के लिए और अधिक आर्थिक सहायता की मांग करेंगे।
सुरेश कश्यप ने कहा कि मॉनसून सत्र में राज्य से जुड़े अन्य जनहित और जनकल्याण के मुद्दों को भी मजबूती से संसद में रखा जाएगा ताकि प्रदेश को हरसंभव लाभ दिलाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर