दूध उत्पादकों ने परिवहन सब्सिडी दोगुनी करने पर मुख्यमंत्री सुक्खू का जताया आभार
दूध उत्पादकों ने परिवहन सब्सिडी दोगुनी करने पर मुख्यमंत्री सुक्खू का जताया आभार


शिमला, 19 जुलाई (हि.स.)। कामधेनु हितकारी सोसाइटी से जुड़े दूध उत्पादकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर पंजीकृत दूध समितियों के लिए परिवहन सब्सिडी को ₹1.50 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹3 प्रति लीटर करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस निर्णय से सोसाइटी से जुड़े लगभग 6000 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने दूध उत्पादकों को परिवहन सब्सिडी प्रदान करने की पहल की है, जो प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो दूध के लिए सबसे अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रहा है जहां गाय के दूध की खरीद ₹51 प्रति लीटर और भैंस के दूध की खरीद ₹61 प्रति लीटर की दर से की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाकर अपनी आजीविका को सशक्त बनाएं।

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि वह सितंबर के पहले सप्ताह में कामधेनु दुग्ध समिति द्वारा आयोजित समारोह में स्वयं भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला