अपराधियों ने लगाई गाड़ियों में आग
crime


लातेहार, 19 जुलाई (हि.स.)।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू कोलियरी के पास अपराधियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग 5 से 6 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ कोलियरी परिसर में पहुंचे थे। अपराधियों ने कोलियरी के पास ही खड़ी एक हाइवा तथा एक अन्य वाहन में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से अपराधी इस इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों की मंशा सफल नहीं हो पा रही है। इसीलिए अपराधी इस प्रकार की हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाना चाह रहे हैं।

इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार