सांगली में जहर खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो गंभीर
सांगली में जहर खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो गंभीर


मुंबई, 19 जुलाई (हि.स.)। सांगली के कवठे महांकाल तहसील के नांगोले गांव में शनिवार को जहर खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का इलाज सांगली के जिला अस्पताल में हो रहा है। इन दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले की गहन छानबीन कवठे महांकाल पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार नांगोले गांव में किसान अलाउद्दीन पाटिल अपनी पत्नी और बेटे-बहू के साथ रहते हैं। शनिवार को सुबह जब अलाउद्दीन के घर से कोई नहीं उठा तो गांव वालों को किसी अनहोनी की आशंका हो गई। जब गांव वाले अलाउद्दीन के घर पहुंचे तो चारों बेहोशी के हालत में घर में पड़े थे। गांववालों ने तत्काल इस घटना की जानकारी कवठे महांकाल पुलिस स्टेशन को दी। इसके बाद इन चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने अलाउद्दीन की पत्नी रमेजा अलाउद्दीन पाटिल (45) और बहू काजल समीर पाटिल (30) को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता और पुत्र दोनों अलाउद्दीन पाटिल और समीर पाटिल का इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव