Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 19 जुलाई (हि.स.)। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर संगीता राणा का टिहरी विस्थापित कालोनी निवास पर सम्मान किया। विधायक ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर और चुनरी ओढ़ाकर बधाई दी। संगीता राणा ने हाल ही में जापान के हिमेजी में आयोजित एशियन अफ्रीकन पैसिफिक ओपन बेंचप्रेस चैम्पियनशिप में दो रजत पदक जीता था।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान के कहा कि निश्चित ही संगीता राणा ने अपनी संकल्प शक्ति व कठोर परिश्रम से अपने आप को साबित किया है, जिससे हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें खेल और खिलाड़ियों के लिये कृत संकल्प है। अभी हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध उपबन्धों के तहत संगीता राणा की आर्थिक सहायता के लिये भी वह हर सम्भव प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वक्त संगीता अगले माह के आरम्भ में केरल के कोझीकोड में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिये तैयारी कर रही हैं, जिसके आधार पर राष्ट्रमंडल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
इस अवसर पर पार्षद पति चंद्रभान सिंह, पार्षद अशोक मेहता, अरुण पाठक, मुकेश राणा, एडवोकेट पंकज शर्मा तथा एडवोकेट विवेक वर्मा, आदेश पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला