कंपनी के निदेशक से मांगी 25 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज
पीडि़त नीरज कुमार


-आरोपित ने खुद को बताया एक हिन्दू संगठन का अध्यक्ष

हरिद्वार, 19 जुलाई (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर क्षेत्र में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के निदेशक से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को एक कथित संगठन का अध्यक्ष बताते हुए कारोबारी को धमकाया और झूठे दस्तावेजों में फंसाने की बात कही। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फार्मा कंपनी के मालिक नीरज कुमार ने भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पंकज सैनी उर्फ पंकज भैया, जो खुद को हिंदू संघर्ष समिति का अध्यक्ष बताता है, ने उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपित ने न सिर्फ फोन कॉल के जरिए बल्कि आमने-सामने मिलकर भी धमकियां दीं।

आरोपित ने कथित तौर पर कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी गई, तो वह कंपनी की जमीन पर कब्जा कर लेगा और झूठे तकनीकी मामलों में फंसा देगा। नीरज कुमार ने फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग और व्हाट्सऐप चैट जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत पुलिस को सौंपे हैं।

भगवानपुर थाना पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी को सौंपी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और आरोपित के खिलाफ जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र में इस घटना को लेकर व्यापारियों में नाराजगी का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला