Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत पुलिस सहायता कक्ष भोटा में तैनात एक होमगार्ड जवान द्वारा ड्यूटी के दौरान जहर निगलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जय किशन निवासी भोटा, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वह भोटा बाजार में यातायात व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जय किशन ने शनिवार को ड्यूटी के दौरान ही जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उनकी पत्नी और बेटा उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मौका की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मृतक की ड्यूटी ट्रैफिक नियंत्रण में नियमित रूप से लगाई जाती थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत की जा रही है। पुलिस थाना बड़सर से मिली जानकारी के अनुसार मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा