Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 19 जुलाई (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित रांची एक्सप्रेस गली में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर शनिवार को एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राजेश महतो (30) के रुप में की गयी है।
राजेश महतो बोकारो के चंदनक्यारी का रहने वाला था। वह बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। तभी अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बिल्डिंग में मौजूद अन्य मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। वह गिनी ई स्टेट बिल्डिंग में काम कर रहा था।
मृतक के पिता बारुनी महतो के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे