राजगढ़ः गोशाला में बछड़े का मिला आधा शव, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप
मिला आधा शव,कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप


राजगढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। खिलचीपुर में श्रीकृष्ण गोशाला में शनिवार को एक बछड़े का आधा शव मिला, कांग्रेस नेता कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठा, कहा कि उचित देखभाल न होने से बछड़े की मौत हुई है, यदि ऐसी घटना अगली बार हुई तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण गोशाला की टीनशेड़ में एक बछड़े का आधा शव मिला, जिसे देखकर कांग्रेस नेता दीपक शर्मा धरने पर बैठ गए और कहा कि चार दिन पहले इलाज के लिए बछड़े को गौशाला में छोड़कर गया था, उचित देखभाल न होने से बछड़े की मौत हुई, शव दिनभर वहीं पड़ा रहा, जिसे आवारा जानवरों ने नोंच खाया।

सूचना मिलते ही तहसीलदार सोनू गुप्ता, पशु चिकित्सक, गोशाल अध्यक्ष और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बछड़े का पोस्टमार्टम करवाने और रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर परिषद के कर्मचारी शव को पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे। कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने कहा कि अगर ऐसी घटना अगली बार हुई तो सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलेभर में आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए चाहे पुलिस की गोली ही क्यों न खाना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक