अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दाे गिरफ्तार
पुलिस का लाेगाे


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस सिंडिकेट के दो मुख्य तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्कर उप्र के बरेली और रामपुर क्षेत्रों से दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक हेरोइन और अल्प्राज़ोलम की आपूर्ति कर रहे थे। इस कार्रवाई में 1.5 किलोग्राम अल्प्राज़ोलम (जिसे हेरोइन की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है) और 606 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। दोनों ही पदार्थों की कुल कीमत करीब 1.55 करोड़ आंकी गई है।

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को जानकारी मिली कि महेंद्र पाल नामक एक तस्कर गाज़ीपुर के हरिजन बस्ती के पास भारी मात्रा में नशीला माल डिलीवर करने वाला है।

इस सूचना पर इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की देखरेख में टीम गठित की गई। टीम ने गाज़ीपुर इलाके में छापा मारा और महेंद्र पाल को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से:

1.543 किलोग्राम अल्प्राज़ोलम

296 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

उसके बाद महेंद्र पाल की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नत्थू खान नामक आपूर्तिकर्ता को फरीदपुर बरेली से गिरफ्तार किया और उसके पास से 310 ग्राम हेरोइन बरामद की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी