दिल्ली के नेता प्रधानमंत्री और बिहार में जो नेता है वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे : ललन सिंह
केनदीय मंती ललन सिंह


पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मत्स्य , पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने लालू यादव , तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर जोरदार शनिवार को जोरदार हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में शनिवार काे पत्रकार वार्ता में बात करते हुए कहा कि दिल्ली का नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है और बिहार में जो नेता है वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे है। सच्चाई यह है कि ये सभी जमीन घोटाला में फंसे हुए हैं। इसलिए चिंता छोड़ दीजिए मोदी जी के राज में कानून का राज है। कानून सम्मत कार्रवाई होगी। गड़बड़ करिएगा तो अंदर जाइएगा।

ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी बिहार का विकास इतना किए थे कि पूरा शहर चकाचक हो गया था। सड़क का नाम नहीं था.. गड्ढा ही गड्ढा था। बिजली कहीं नहीं थी..लालटेन से लोग काम चलाते थे..कानून व्यवस्था गड़बड़ था..लालू के राज में 6 बजे के बाद कोई घर से नहीं निकलता था। बिहार में अपहरण का उद्योग चल रहा था। ललन सिंह ने कहा कि लालू जी तो बोलबे ना करेंगे..लालू जी तो बिहार में अपना राज कायम करके मजा ले ही लिये। लालू परिवार का पूरा सदस्य जमीन घोटाला में फंसा हुआ है।

राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली का नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा हैं तो वही बिहार में जो नेता है वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है। सब कोई जमीन घोटाला में फंसे हुए हैं। इसलिए चिंता छोड़ दीजिए मोदी जी के राज में कानून का राज है। कानून के तहत कार्रवाई होगी और जो गड़बड़ करेगा वो अंदर जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ललन सिंह ने हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी मां दुर्गा का नाम लेंगे कि मां काली का नाम लेंगे कि जय श्री राम का नाम लेंगे.. ममता बनर्जी से पूछ कर लेंगे.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सात्विक आदमी हैं..पूरे मनोयोग से देश की सेवा कर रहे हैं.. उनके लिए सभी देवी देवता समान हैं..ममता जी ना सोचे कि बंगाल में क्या हो रहा है.. बंगाल में प्रतिदिन हालत बिगड़ता जा रहा है।बंगाल में सरकार ममता दीदी का है या तृणमूल कार्यकर्ताओं का यह समझ से परे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी