Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला रोजगार कार्यालय सिरमौर द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज पूजा मित्तल, गांव बांकेवाड़ा, मोगीनंद, कालाअंब में हेल्पर के 20 पदों को भरने के लिए 23 जुलाई, 2025 को भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा कार्य अनुभव के आधार पर न्यूनतम वेतन 11,250 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा तथा यदि कोई अनुभव प्रमाण पत्र हो तो वह भी साथ लेकर आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर