Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर
भोरंज उपमंडल के अंतर्गत मझौह-डाडू संपर्क मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक अनियंत्रित होकर ढलान में फिसल गई और खैर के पेड़ से जा टकराई।
घटना ग्राम पंचायत धीरड़ के जंगल क्षेत्र के पास हुई। मृतक की पहचान कपिल देव (40) पुत्र बसन्त राम, निवासी मझौह, डाकघर नगरोटा गाज़ियाँ, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अचानक सड़क पर फिसल गई और ढलान में लुढ़कती हुई खैर के वृक्ष से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पलटकर कपिल के ऊपर जा गिरी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शव तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या संदेहजनक स्थिति सामने नहीं आई है।
पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के अंतर्गत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
फोटो कैप्शन
ढलान पर फिसलकर खैर के पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर मौजूद पुलिस टीम।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा