Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 19 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों की सहायता के लिए सराहा के समाजसेवी रविंदर ठाकुर ने राहत सामग्री भेजकर एक मानवीय पहल की है। उन्होंने बताया कि आपदा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ खड़ा होना हर नागरिक का कर्तव्य है।
रविंदर ठाकुर ने बताया कि उन्होंने करीब 1600 वस्तुओं की सहायता सामग्री दान स्वरूप भेजी है, जिसमें बच्चों और महिलाओं के लिए कपड़े, गैस चूल्हे, पानी की बाल्टियां और रसोई में उपयोग होने वाला आवश्यक सामान शामिल है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने सामर्थ्य अनुसार इस राहत प्रयास में योगदान दें।
इस संबंध में एसडीएम पच्छाद प्रियंका चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं एसडीएम थुनाग से बात कर आवश्यकताओं की जानकारी ली थी। थुनाग प्रशासन ने अवगत करवाया कि राशन की आपूर्ति तो हो रही है, लेकिन अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी बनी हुई है। इसी के अनुरूप रविंदर ठाकुर को जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत राहत सामग्री की एक पिकअप गाड़ी थुनाग के लिए रवाना की।
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर