जींद : हमारे मुख्यमंत्री अपनी हंसी से विपक्षियों की नींद उड़ा रहे हैं : डा. कृष्ण मिड्ढा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. मिड्ढा।


जींद, 19 जुलाई (हि.स.)। हरियााणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जिस समय जरासंध का भगवान कृष्ण के साथ युद्ध चल रहा था। जरासंध ने एक षडय़ंत्रकारी कालियावन को कहा कि युद्ध है और कृष्ण हमें हरा चुके हैं। तुम अगर कृष्ण के साथ षडय़ंत्र कर दोगे तो हम जीत जाएंगे।

कालियावन ने कहा कि मैं कृष्ण को कैसे पहचानुंगा। तो जरासंध ने कहा था कि जो विपरित परिस्थितियों में मुस्काते मिलें वो श्रीकृष्ण हैं। ऐसे ही हमारे मुख्यमंत्री अपनी हंसी से विपक्षियों की नींद उडाए हैं।

हरियााणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शनिवार को गांव नंदगढ़ में आयोजित सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बारे में डा. मिड्ढा ने कहा कि जा के कोई कह दे, शोलों से, चिंगारी से, इस बार दिल्ली में फूल खिला है तैयारी से। जैसे छुटकारा मिला है किसी बीमारी से। आप सब जानते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस और आप ने हाहाकार मचाई, उससे छुटकारा भाजपा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिला रहीं हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जींद की बेटी को दिल्ली का सीएम चुनने का धन्यवाद किया। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने युद्ध स्तर पर काम किया और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का काम सबको पसंद आ रहा है। दादा राजकुमार गौतम लगातार विकास करवा रहे हैं। उचाना विधायक देवेंद्र अत्री लगातार लोगों के बीच रहते हैं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच रहता है।

हरियााणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कांग्रेस को लगता था कि इस बार सरकार उनकी होगी, लेकिन यह उनकी गलतफहमी थी। कांग्रेस को पता नहीं था कि भाजपा ने काम किए हैं, तो तीसरी बार सरकार भाजपा की बनेगी।

चिरायू योजना, आयुष्मान योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना बनाई कि पैसे की कमी से कोई भी भगवान के पास नहीं जाएगा। आज जींद नौ-नौ नैशनल हाइवे से जुडा है। जींद ही ऐसा जिला है जो नौ हाइवे से जुडा है। मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल कालेज, ट्रामा मेडिकल जींद में बन रहा है।

उनके पिता ने सीआरएसयू को रीजनल सेंटर से विश्वविद्यालय में तबदील करवाया। आज विश्वविद्यालय में 200 करोड़ रुपये से काम चल रहा है।स्वामीत्व योजना से लोगों को मालिकाना हक मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा