Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.)।
बंगाल में एक बार फिर मानसूनी सिस्टम के असर से मौसम करवट लेने जा रहा है। शनिवार से उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दक्षिण बंगाल के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार, 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से पहले मौसम को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।
कोलकाता में शनिवार को उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही नमी भरी हवाएं चल रही थीं और दिन चढ़ने के साथ ही आर्द्रता का स्तर बढ़ता चला गया। शनिवार को शहर की अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 86 प्रतिशत रही, जो दोपहर बाद 100 प्रतिशत तक पहुंच रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार शाम तक कोलकाता और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
शनिवार दोपहर के बाद दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों — जिनमें हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, नदिया और कोलकाता शामिल हैं — में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को पूर्व व पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि सोमवार, 21 जुलाई को दक्षिण बंगाल में बारिश की तीव्रता कम होगी। कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। बुधवार तक दक्षिण बंगाल में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद, बुधवार से बारिश की गतिविधियों में दोबारा इजाफा होने के संकेत हैं।
उत्तर बंगाल में शनिवार से ही भारी बारिश शुरू हो सकती है। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों के लिए मंगलवार तक कई दौर की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में भी तेज बारिश के आसार हैं। सोमवार को कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में फिर भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार से एक बार फिर उत्तर बंगाल के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम की इस बदलती तस्वीर का असर सोमवार को धर्मतला में होने वाली रैली पर कितना पड़ेगा, इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर