Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 19 जुलाई, (हि. स.)। गणपति महोत्सव 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-ठोकुर, मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस-रत्नागिरी, वडोदरा-रत्नागिरी और विश्वामित्री-रत्नागिरी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09011/09012 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर (साप्ताहिक) स्पेशल [4 फेरे]: ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर स्पेशल मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:50 बजे ठोकुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अगस्त और 2 सितंबर, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09012 ठोकुर - मुंबई सेंट्रल स्पेशल बुधवार को ठोकुर से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अगस्त और 3 सितंबर 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुरुडेश्वर, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंडापुरा, उडुपी मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09019/09020 मुंबई सेंट्रल–सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) [20 फेरे]: ट्रेन संख्या 09019 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल सप्ताह में 4 दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09020 सावंतवाड़ी रोड -मुंबई सेंट्रल स्पेशल सप्ताह में 4 दिन यानी रविवार, सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन सावंतवाड़ी से 04:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अगस्त से 8 सितंबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और जराप स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन [6 फेरे]: ट्रेन संख्या 09015 बांद्रा टर्मिनस - रत्नागिरी स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अगस्त से 04 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09016 रत्नागिरी - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार को रत्नागिरी से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अगस्त से 5 सितंबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09114/09113 वडोदरा - रत्नागिरी साप्ताहिक स्पेशल [4 फेरे] : ट्रेन संख्या 09114 वडोदरा-रत्नागिरी स्पेशल मंगलवार को वडोदरा से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अगस्त और 2 सितंबर, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09113 रत्नागिरी-वडोदरा स्पेशल बुधवार को रत्नागिरी से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:30 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अगस्त और 3 सितंबर, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकॉनमी, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09110/09109 विश्वामित्री- रत्नागिरी (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल [10 फेरे] : ट्रेन संख्या 09110 विश्वामित्री-रत्नागिरी स्पेशल बुधवार और शनिवार को विश्वामित्री से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अगस्त से 6 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09109 रत्नागिरी-विश्वामित्री स्पेशल रविवार और गुरुवार को रत्नागिरी से 01:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:30 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, दहानु रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाड़ी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड एवं संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09011, 09019, 09015, 09114 एवं 09110 की बुकिंग 23 जुलाई, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार