वाराणसी: रामनगर में वीडीए के तीन कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गिरफ्तार वीडीए कर्मी


वाराणसी, 19 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के तीन कर्मचारियों को 25 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में विकास प्राधिकरण कार्यालय (पड़ाव) में तैनात सहायक अभियंता गौरव प्रकाश सिंह, अवर अभियंता अशोक कुमार यादव और संविदा पर कार्यरत एसोसिएट इंजीनियर मोहम्मद अनस शामिल हैं। यह कार्रवाई रामनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता की लिखित शिकायत पर की गई। शिकायत के अनुसार, उक्त कर्मचारी उन्हें वीडीए की नोटिस पर कोई कार्रवाई न करने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।

एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना के तहत अजय गुप्ता को कैमिकल लगे हुए नोटों के साथ भेजा। अजय जैसे ही शनिवार अपराह्न जोन-5, पड़ाव स्थित वीडीए कार्यालय पहुंचे, तीनों कर्मचारी रुपये लेकर कार की डिग्गी में रखने ही वाले थे कि टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा। टीम ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी