Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के 20 जजों के साथ दिल्ली सरकार के वन महोत्सव 2025 के तहत पीबीजी ग्राउंड दिल्ली रिज क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश गवई ने दिल्ली सरकार के प्रदूषण को लेकर युद्धस्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अक्टूबर आते ही सबको चिंता होने लगती है। विकास जरूरी है, लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि यह किस कीमत पर हो रहा है। जंगल हमारी धरोहर हैं, ये सिर्फ हमारे नहीं, आने वाली पीढ़ियों के भी हैं। ये दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी हमेशा सतत विकास की बात की है और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कई अहम सुझाव दिए हैं।
मंत्री सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मुख्य न्यायाधीश और जजों की मौजूदगी यह संदेश देती है कि दिल्ली की हरियाली और साफ हवा लौटाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार