हिसार : गुजवि के पांच विद्यार्थियों काे 3.6 रुपये वार्षिक पैकेज पर मिली नाैकरी
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के साथ चयनित विद्यार्थी।


इंफोसिस की ओर से राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किए गए छात्र

हिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों का इंफोसिस की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित उच्च-पैकेज पदों के लिए चयन किया गया है। इससे पहले, गुजविप्रौवि के 101 विद्यार्थियों का चयन इस वर्ष फरवरी में आयोजित इंफोसिस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सिस्टम इंजीनियर (एसई) पद के लिए 3.6 रुपये वार्षिक पैकेज के साथ हुआ था। इसके बाद, इंफोसिस ने इन विद्यार्थियों को उन्नत पदों के लिए तकनीकी पदोन्नति परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया।चयनित विद्यार्थियों ने शनिवार काे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।उन्होंने उनके समर्पण और ऐसी प्रतिभाओं को पोषित करने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता गुजविप्रौवि में विकसित मजबूत शैक्षणिक आधार और उद्योग-तैयारी को दर्शाती है। उन्होंने जूनियर विद्यार्थियों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने, कड़ी मेहनत से तैयारी करने और ऐसे प्रतिष्ठित भर्ती अभियानों में और भी अधिक भागीदारी के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और मजबूत उद्योग जुड़ाव और प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर