अज्ञात चोराें ने दिन-दहाड़े लाखाें की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
लाखाें की चोरी की वारदात


जगदलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलोरी के बैदारगुड़ा पारा में अज्ञात चोराें ने सूने मकान पर दिन दहाड़े बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोराें ने बैदारगुड़ा पारा निवासी जगत राम नाग के घर को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये नगद और सोने चांदी के कीमती जेवरातों को पार कर दिया है। चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परपा पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी कर रही है।

पुल‍िस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से सटे ग्राम बिलोरी के बैदारगुड़ा पारा निवासी जगत राम नाग का शहर के संजय बाजार में आलू प्याज की दुकान है। रोजाना की तरह जगत राम नाग शन‍िवार सुबह अपने घर से निकलकर अपनी दुकान के लिए चला गया। इसके बाद जगत राम के पिता और बहन अपने खेत में धान रोपाई करने के लिए चले गए। दोपहर करीबन 12 बजे घर में ताला लगाकर जगत राम की माता भी उसकी बहन और पिता के लिए खाना लेकर खेत की तरफ चली गई। इसके करीबन एक घण्टे के बाद लगभग 1 बजे जगत राम के पिता अपने खेत से वापस घर पहुंचे। घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि उनके पुराने घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था । घर के अंदर घुसकर उन्होंने देखा कि घर में रखे अलमारी का दरवाजा भी टूटा और खुला हुआ था। अलमारी में रखा लगभग पांच लाख रुपये और सोने चांदी आभूषण, जिसकी कीमत 75 हजार रुपये बताई गई है, गायब थे। इसके बाद पिता ने इस पूरे घटना की जानकारी जगत राम को दी, जिसके बाद जगत राम अपनी दुकान से वापस अपने घर पहुंचकर परिजनाें के साथ परपा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ लाखाें की चाेरी का एफआईआर दर्ज करवाया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे