Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 19 जुलाई (हि.स.)। अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए ट्रेन सेवा का शुभारंभ शनिवार को हुआ, जिसे सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बहुप्रतीक्षित विस्तार के बाद अब ऊना, अंब और आसपास के क्षेत्रों के लोग मात्र 75 रुपये में सीधे हरिद्वार तक यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी और अंब स्टेशन से दोपहर 1:34 बजे रवाना होगी। ये गाड़ी पहले ऊना से हरिद्वार तक चलती थी जिसका विस्तार अब अंब रेलवे स्टेशन तक किया गया है।
सांसद अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण भी किया और बताया कि यह सेवा धार्मिक पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को नई दिशा देगी। उन्होंने आगे बताया कि आगामी डेढ़ वर्ष के भीतर इस रेललाइन को पंजाब के तलवाड़ा तक बढ़ाने की तैयारी है और इस पर केंद्र व रेलवे मंत्रालय सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह वर्षों से लंबित मांग थी और इसके पूरा होने से क्षेत्र का रेलवे नेटवर्क देशभर से और मजबूत होगा। यह सेवा न केवल धार्मिक यात्रियों के लिए बल्कि स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए भी राहत लेकर आई है, जिससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल