पश्चिमी वन प्रभाग दो करोड़ की लागत से बनाएगा दो सिटी पार्क
वन प्रभाग सिटी पार्क बनाएंगे


हल्द्वानी, 19 जुलाई (हि.स.)। तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो जोन बाघों समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार के लिए पर्यटकों की पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में वनाधिकारियों ने पर्यटन व स्थानीय लोगों के लिए काशीपुर, जसपुर में सिटी पार्क बनाने की योजना बनाई है। इनके निर्माण के लिए विभाग ने एक-एक करोड़ का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

इस संबंध में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने चर्चा करते हुए बताया कि तराई में दो स्थानों पर सिटी पार्क बनाने की योजना बनाई गई है। इसमें जसपुर टोल प्लाजा के पास वन विभाग की 17 हेक्टेयर भूमि है जबकि काशीपुर के भवानीपुर में 12.5 हेक्टेयर भूमि है।

उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर सिटी पार्क बनाने के लिए एक-एक करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पास होने के बाद पार्क में झूलों, कुर्सी तालाब व ओपन जिम के अलावा साइक्लंग ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा। इसमें लोग पैदल भ्रमण के साथ ही साइक्लिंम का आनंद उठा सकेंगे। साइक्लंग ट्रैक से लैस होने वाले यह तराई के पहले सिटी पार्क होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI